LIC AAO / AE Recruitment 2025 – एलआईसी में 841 पदों पर भर्ती

Admin1
Admin1 September 5, 2025

LIC AAO / AE Recruitment 2025 – एलआईसी में 841 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Life Insurance Corporation of India (LIC) ने Assistant Administrative Officer (AAO Generalist, Specialist) और Assistant Engineer (AE) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 841 पद निकाले गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 08 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 16 अगस्त 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 08 सितंबर 2025

  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 08 सितंबर 2025

  • एग्जाम डेट : जल्द जारी होगी

  • एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले उपलब्ध होगा


LIC AAO / AE Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क

  • जनरल / OBC / EWS : ₹700/-

  • SC / ST / PwBD : ₹85/-

  • भुगतान का तरीका : Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI, Wallet


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : आयु सीमा (08.09.2025 तक)

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु : 32 वर्ष

  • उम्मीदवारों का जन्म 02 अगस्त 1993 से 01 अगस्त 2004 के बीच होना चाहिए।

  • आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी।


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : कुल पद – 841

🔹 Assistant Administrative Officer (AAO)

  • AAO (Generalist) – 341 पद

  • AAO (Generalist Backlog) – 09 पद

  • AAO (CA) – 30 पद

  • AAO (CS) – 10 पद

  • AAO (Actuarial) – 30 पद

  • AAO (Insurance Specialist) – 310 पद

  • AAO (Legal) – 30 पद

🔹 Assistant Engineer (AE)

  • AE (Civil) – 50 पद

  • AE (Electrical) – 31 पद


LIC AAO / AE Eligibility 2025 : शैक्षणिक योग्यता

  • AAO Generalist – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

  • AE (Civil/Electrical) – B.E./B.Tech (Civil/Electrical) + 3 साल का अनुभव।

  • AAO (CA) – ICAI Final Exam पास एवं Associate Member।

  • AAO (CS) – ICSI Qualified।

  • AAO (Actuarial) – किसी भी विषय में स्नातक + Actuarial Exam की कम से कम 6 पेपर पास।

  • AAO (Insurance Specialist) – स्नातक + Fellowship of Insurance Institute of India + 5 साल का अनुभव।

  • AAO (Legal) – LLB डिग्री (50% अंक, SC/ST/PwBD हेतु 45%) + 2 साल का अनुभव।


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया

  1. प्री परीक्षा (Pre Exam)

  2. मेन्स परीक्षा (Mains Exam)

  3. इंटरव्यू (Interview)


LIC AAO / AE Online Form 2025 : आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

  2. “Careers” सेक्शन में जाकर AAO/AE Recruitment 2025 Apply Online पर क्लिक करें।

  3. अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

  4. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

  6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण लिंक


LIC AAO / AE Recruitment 2025 : FAQs

Q. LIC AAO / AE Recruitment 2025 में आवेदन कब से शुरू हुआ है?
✔ आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है।

Q. LIC AAO / AE Recruitment 2025 की अंतिम तिथि क्या है?
✔ आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2025 है।

Q. LIC AAO / AE 2025 में कितने पद हैं?
✔ कुल 841 पदों पर भर्ती निकली है।

Q. LIC AAO / AE भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?
✔ प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

Leave a Comment